जयपुर। राजस्थान के उद्योग राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि वे अपने सरकार के कारनामों को भूल गए है। उन्होंने कहा कि डोटासरा गजनी अंकल है और 13 माह पुरानी अपनी सरकार की फिल्म उन्हें याद नहीं है। जब राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार हुआ करती थी, तो उनके यहां 200 विधानसभा क्षेत्र में 200 ही मुख्यमंत्री हुआ करते थे।
डोटासरा के पास बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है, तो वह केवल अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार बनाने के बाद राजस्थान में ऐतिहासिक काम हुए हैं। राइजिंग राजस्थान में 34 लाख करोड़ के एमओयू किए गए हैं और उनको जमीन पर उतारने के लिए काम हो रहा है। अब तक 2 लाख 23 हजार करोड़ के एमओयू जमीन पर उतर चुके हैं। विपक्ष की राजस्थान सरकार को सलाह की आवश्यकता नहीं है। सरकार जनता के हित के सभी काम कर रही है।