---Advertisement---

Rajasthan News: दौसा की नगरपालिका में वित्त वर्ष 2025- 26 के लिए 70.39 करोड़ का बजट पारित, जानिए कहां-कितना होगा खर्च ?

---Advertisement---

दौसा न्यूज़ डेस्क – नगरपालिका की साधारण सभा की बजट बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 70 करोड़ 39 लाख रुपए का वार्षिक बजट पारित किया गया। सफाई, सड़क, पानी, बिजली के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया गया। सबसे अधिक करीब साढ़े चार करोड़ रुपए का बजट शहर की सफाई व्यवस्था के लिए प्रदान किया गया। नगरपालिका चेयरमैन इंदिरा बैरवा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 2.13 करोड़ रुपए, सड़क व पुल मरम्मत के लिए 85.75 लाख रुपए, संगठन के कार्यक्रम के लिए 75.57 लाख रुपए, विद्युत उपकरणों की मरम्मत के लिए 57.96 लाख रुपए, जलापूर्ति के लिए 40.80 लाख रुपए, आकस्मिक व्यय के लिए 40.10 लाख रुपए, तकनीकी शुल्क के लिए 55.41 लाख रुपए, प्रदर्शनी आयोजन के लिए 29.11 लाख रुपए, विज्ञापन व्यय के लिए 26.38 लाख रुपए, विद्युत व्यय के लिए 14.67 लाख रुपए, पर्यटन व्यय के लिए 14.67 लाख रुपए, पर्यटन व्यय के लिए 14.87 लाख रुपए, पर्यटन व्यय के लिए 1.25 … चेयरमैन व पार्षदों के भत्तों के लिए 16.92 लाख, कर्मचारियों के वेतन भत्ते के लिए 9 करोड़ 67 लाख व कर्मचारियों को बोनस के लिए 8.94 लाख, वर्दी भत्ते के लिए 8.80 लाख रुपए।

6 करोड़ रुपए में बनेगा नगरपालिका का नया भवन
बांदीकुई नगरपालिका का नया भवन बनाने का भी प्रावधान किया गया है। इसके लिए 6 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। गौरतलब है कि पिछली बोर्ड बैठक में विधायक ने नगरपालिका के नए भवन के लिए प्रस्ताव लेने की बात कही थी। नगरपालिका का वर्तमान भवन काफी छोटा है। विभागों के लिए उचित कमरों की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में रिकॉर्ड व अन्य व्यवस्थाओं के लिए उचित स्थान का अभाव है।

पार्षदों ने लगाया विकास नहीं होने का आरोप
पार्षदों ने बजट बैठक में विकास कार्यों को लेकर हंगामा किया। पार्षदों ने आरोप लगाया कि बोर्ड बैठक में हर साल बजट पारित किया जाता है, लेकिन बजट प्रावधान के अनुसार विकास कार्य नहीं होते। वार्डों में पानी, सड़क, नाली जैसे मूलभूत विकास कार्य भी नहीं हुए हैं। ऐसे में बजट पारित करने का कोई औचित्य नहीं है। वार्डों में काम नहीं होने पर जनता जनप्रतिनिधियों से सवाल करती है। इस दौरान उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि शहर में अधिकांश लाइटें खराब हैं। इनके रखरखाव की जिम्मेदारी फर्म को लेनी चाहिए। पिछले वर्ष सभी वार्डों में सिंगल प्वाइंट लगाने की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक नहीं लगाए गए। पार्षद गजानन मधुकर, राधामोहन डंगायच, निर्मला देवी, पार्षद पुष्पा डोई, शरबती देवी ने लोगों की बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण, नाली निर्माण, रोड लाइट आदि समस्याओं से अवगत कराया। महेंद्र दैमन, अशोक सैनी, रामेश्वर गुर्जर सहित अन्य पार्षदों ने भी विचार व्यक्त किए।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader