अलवर न्यूज़ डेस्क – अलवर जिले की नोगांव थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ व फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को हथियार व चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो देशी पिस्तौल (315 बोर), दो जिंदा कारतूस व दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें से एक वारदात में इस्तेमाल की गई थी।
इन दोनों आरोपियों ने एनईबी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की व महिला से छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद फायरिंग की गई थी। इसके बाद इन बदमाशों ने शहर के विशाल मेगा मार्ट के पास से मोटरसाइकिल चुरा ली थी। गिरफ्तार आरोपियों में अकबरपुर थाना क्षेत्र के अलपुर निवासी शमशेर उर्फ बच्ची (जाति राय सिख) व गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र निवासी अमीर सिंह शामिल हैं। शमशेर पर 17 व अमीर सिंह पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से अधिकतर बाइक चोरी के हैं। दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और कई बार गिरफ्तार हो चुके हैं। शमशेर पर हरियाणा में भी कई मामले दर्ज हैं और दोनों पुलिस के हिस्ट्रीशीटर हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व आरपीएस व रामगढ़ पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में नोगांव पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।