---Advertisement---

Rajasthan News: 'अपनों पर सितम-गैरों पर रहम…' CMHO कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार की हर तरफ हो रही चर्चा, जानिए क्या है मामला

---Advertisement---

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क – ‘अपनों पर सितम और परायों पर रहम’ वाली कहावत सवाई माधोपुर के सीएमएचओ कार्यालय में चरितार्थ होती नजर आ रही है। यहां एक नियुक्ति इस समय विवादों में घिरी हुई है। हाल ही में गोविंद नारायण गोयल सहायक लेखाकार प्रथम को लेखाकार एनएचएम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

वर्तमान में गोविंद नारायण गोयल यूआईटी में पदस्थापित हैं। उनके पास पहले से ही जिला कलेक्ट्रेट का अतिरिक्त कार्यभार है। जबकि सीएमएचओ कार्यालय में नरेंद्र जैन सहायक लेखाकार प्रथम, चंद्रभान शर्मा सहायक लेखाकार प्रथम आरसीएचओ, महेंद्र जैन सहायक लेखाकार प्रथम बीसीएमओ कार्यालय सवाई माधोपुर पहले से ही कार्यरत हैं।ये दोनों कार्यालय सीएमएचओ कार्यालय में ही स्थित हैं। जिससे आने-जाने में परेशानी नहीं होती। इन्हें कार्यभार दिए बिना ही गोविंद नारायण गोयल को कार्यभार दे दिया गया है, जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है।

सीएमएचओ ने केवल एक नाम का प्रस्ताव भेजा
जिला कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीएमएचओ डॉ. अनिल जैमिनी की ओर से केवल एक नाम का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। जिस पर कलेक्टर शुभम चौधरी ने आगे की कार्रवाई करते हुए गोविंद नारायण गोयल को अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ. अनिल जैमिनी का कहना है कि गोविंद नारायण गोयल एएओ प्रथम को अतिरिक्त प्रभार का प्रस्ताव भेजा गया था। गोविंद नारायण गोयल को पूर्व में एनएचएम में कार्य करने का अनुभव है। जिसके चलते उनके नाम से प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader