---Advertisement---

Rajasthan News: इंस्टाग्राम पर चैटिंग कर फंसाया, ग्राहकों से ठगे लाखों रूपये, जानें पूरा मामला

---Advertisement---

सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, चलाए जा रहे रक्षा कवच अभियान और पुलिस के ऑपरेशन शील्ड अभियान के तहत ऑनलाइन ठगी के मामलों को लेकर थाना पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रविवार को थाना प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में ऑनलाइन ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कल्ली सिंह, जीतेश एवं हीरालाल कांस्टेबल रात्रि गश्त कर रहे थे। इस दौरान भैडोला मार्ग खुलखुल माता मंदिर के पास से एक युवक बाइक लेकर आ रहा था।
पुलिस की गाड़ी देख वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे रोक कर मोबाइल फोन को चैक किया तो उसमें दो इंस्टाग्राम व दो व्हाट्सएप एप्लीकेशन एवं अन्य एप्लीकेशन इंस्टॉल मिले। पुलिस को इंस्टाग्राम पर शादी की ड्रेस के फर्जी एड लगाकर उन पर उनकी प्राइज के मुताबिक एड करके एडवरटाइजमेंट करते फोटो मिले। ऐसे में पुलिस पुत्र ने मीणा निवासी झोपड़ थाना करमोदा से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह शादी की ड्रेस की फोटो अपने इंस्टाग्राम में डाउनलोड करके सेव कर लेता था।

फिर उसको एडिट करके अपने इंस्टाग्राम पर अपने मन मुताबिक प्राइज लिखकर ऐड लगा देता था। ऐसे में लोग ड्रेस खरीदने के झांसे में आकर इंस्टाग्राम पर चैट करते एवं ड्रेस खरीदने के लिए मेरी बुकी के क्यूआर कोड अकाउंट नंबर पर पैसे डालते थे। पैसे आने के बाद वह उनको ब्लॉक कर देता और अपने दोस्त के अकाउंट में रुपए डालकर निकाल कर लेता। इस प्रकार लोगों को ड्रेस खरीदने का झांसा देकर वह ऑनलाइन ठगी करता था। आरोपी ने बताया कि अब तक वह 2 से 3 लाख रुपए की ठगी कर चुका है।
 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader