---Advertisement---

Rajasthan News: जाने कौन हैं सोशल मीडिया स्टार जानवी मोदी, जिनका राजस्थान से अपहरण हुआ था?

---Advertisement---

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के बीकानेर जिले की मशहूर सोशल मीडिया स्टार और कॉमेडियन जानवी मोदी का किडनैप हो गया। वह अपनी मां के साथ मार्केट से वापस लौट रही थी। इसी दौरान बदमाश आए और जानवी को गाड़ी में डालकर ले गए। अब परिवार ने पुलिस में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस की अलग-अलग टीम सोशल मीडिया स्टार की तलाश में लगी है।

कौन हैं जानवी मोदी

किडनैप होने वाली लड़की का नाम जानवी मोदी है। जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती ही है। इसके साथ ही जानवी मोदी कई मारवाड़ी शॉर्ट मूवीज में भी काम कर चुकी है। जिसमें वह कभी बहू तो कभी बेटी का रोल प्ले करती है। सोशल मीडिया पर भी यह काफी रील अपलोड करती है। इनके सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर हैं। 

मां ने बताई बेटी के किडनैप होने की कहानी

जानवी की मां पुष्पा ने बताया कि वह बेटी के साथ मार्केट से लौट रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो बदमाश है जिन्होंने पुष्पा को तो धक्का दे दिया और फिर वहां पास ही खड़ी एक कार में जानवी को डालकर ले गए।परिवार के मुताबिक किडनैप करने वालों में एक लड़के का नाम तरुण है जो बीकानेर का ही रहने वाला है। परिवार के द्वारा उस लड़के के मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिए गए हैं। मामले में पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना भी कर लिया है।

पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश का कहना है कि परिवार के द्वारा नामजद मामला दर्ज करवाया गया है। जिसके आधार पर पूरे मामले की तलाश की जा रही है। लड़की और आरोपी की तलाश में अलग-अलग टीम सर्च कर रही है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader