कोटा में मंगलवार को लोगों ने डीएसपी के साथ धक्का-मुक्की की। नगर निगम और पुलिस की टीम नॉनवेज की दुकानों से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। दुकानदारों ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी। स्थिति तब बिगड़ गई जब अतिक्रमण प्रभारी डीएसपी तरुणकांत सोमानी ने एक दुकानदार का कॉलर पकड़ लिया। इस दौरान अन्य युवक ने डीएसपी को धक्का दिया।इसके बाद अन्य दुकानदार भी हंगामा करने लगे। स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया। JCB से अतिक्रमण हटवाया गया। मामला भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र की मस्जिद गली का दोपहर 4 बजे का है।नगर निगम दस्ते ने नॉनवेज की 2 दुकानों को सीज किया और अन्य दुकानों का चालान काटा। हंगामा करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="720" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान इवनिंग न्यूज़ 12 फरवरी 25, फिर अटकी नरेश मीणा की जमानत, किरोड़ी ने पार्टी नोटिस का दिया जवाब” width=”1280″>
डीएसपी तरुण कांत सोमानी ने बताया- स्टेशन जाने के मुख्य रास्ता पर लगातार अतिक्रमण होने की शिकायत मिल रही थी। अवैध तरीके से नॉनवेज की दुकान यहां पर खुली हुई थीं। अवैध गतिविधियां भी यहां पर होती हैं। इस दौरान दो दुकान सीज करते हुए 15 दुकानों के 15000 से अधिक की राशि के चालान बनाए गए।
15 साल बाद अतिक्रमण हटवाया गया
डीएसपी तरुण कांत सोमानी ने बताया- रंगपुर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से करीब 15 साल बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। यहां पर दुकानदारों ने पक्के अतिक्रमण कर लिए थे, जिससे आवाजाही में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।स्टेशन इलाके में मेन बाजार, मस्जिद गली, कासिम गली में नॉनवेज की दुकान लगाने वालों ने सड़क पर ही अतिक्रमण कर लिया था। इसी को देखते हुए शाम 4 बजे नगर निगम की अतिक्रमण टीम स्टेशन इलाके में पहुंची।यहां अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान अतिक्रमण हटाते समय कुछ दुकानदार पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने लगे और धक्का-मुक्की कर दी।