कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जारी है। दूसरे दिन की परीक्षा के साथ ही गुरुवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया। इसके साथ ही 28 से 30 जनवरी के बीच होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए।
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया- गुरुवार को जारी किए गए नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि 28 से 30 जनवरी के बीच प्रयागराज में जिन विद्यार्थियों का एग्जाम सेंटर दिया गया है, उसे वाराणसी में शिफ्ट कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि महाकुंभ के चलते विद्यार्थियों को प्रयागराज में विभिन्न सेंटर्स पर पहुंचने में दिक्कत आएगी। इस संबंध में स्टूडेंट्स ने एनटीए को ई-मेल के माध्यम से सूचित किया था। इसे देखते हुए ही सेंटर शिफ्ट किया गया। 28 से 30 जनवरी तक की परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी किए गए।