कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के जनवरी सेशन की सभी शिफ्टों की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है। वहीं अप्रैल सेशन की आवेदन प्रक्रिया शनिवार शाम को शुरू हो गई, इसकी अंतिम तिथि 24 फरवरी है। जेईई-मेन्स जनवरी सेशन का परिणाम 12 फरवरी को जारी किया जाना प्रस्तावित है।कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि अप्रैल सेशन के लिए ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पूर्व में जेईई-मेन्स जनवरी के लिए आवेदन किया हुआ है, उन्हें पुराने आवेदन क्रमांक एवं पासवर्ड सहित लॉगइन कर आवेदन करना चाहिए, क्योंकि जनवरी परीक्षा देने के उपरान्त अपने पुराने आवेदन क्रमांक एवं पासवर्ड से ही आवेदन करना होता है। यदि एक विद्यार्थी जनवरी व अप्रैल दोनों सेशन के लिए अलग-अलग आवेदन क्रमांक से आवेदन करता है तो उसके दोनों ही आवेदन निरस्त किए जा सकते हैं। साथ ही इन विद्यार्थियों के दो आवेदन होने पर 2 आल इंडिया रैंक जारी की जा सकती है, जिसमें विद्यार्थियों के आवेदन को लेकर संशय हो जाता है।
गत वर्ष भी कई विद्यार्थी ऐसे सामने आए थे, जिन्होंने दोनों सेशन के अलग-अलग आवेदन कर दिए थे, बाद में उनके परिणाम रोक लिए गए थे। ऐसे मामलों में एनटीए एक विद्यार्थी द्वारा किए गए मल्टीपल एप्लिकेशन को अनफेयर की श्रेणी में मानते हुए आवेदन निरस्त कर सकती है। ऐसे स्टूडेंट्स जिनका जनवरी जेईई-मेन्स में एनटीए स्कोर अपेक्षानुसार नहीं है, उन्हें आवश्यक रूप से दूसरे सेशन के लिए आवेदन करना ही चाहिए, क्योंकि दोनों परीक्षाएं देने पर उनके उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर ऑल इंडिया जारी की जाती है। अप्रैल सेशन के लिए 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन करने की संभावना है, क्योंकि जनवरी सेशन के लिए पहले ही 13 लाख 78 हजार विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। गत वर्षों के ट्रेंड देखें तो अप्रैल सेशन के लिए 2 लाख से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।