कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी के समापन के बाद परीक्षा से संबंधित आंकड़े नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी कर दिए गए हैं। एजेंसी के एक्स पर जारी किए गए इन आंकड़ों के अनुसार परीक्षा के लिए 13 लाख 78 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 13 लाख ने परीक्षा दी। जनवरी परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी को जारी किया जाना प्रस्तावित है।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि देश के 284 परीक्षा शहरों के 598 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा संपन्न हुई। यह परीक्षा भारत के साथ-साथ 15 देशों में संपन्न हुई। इस परीक्षा में कुल विद्यार्थियों की 94.5 प्रतिशत उपस्थिति रही। ऐसे में प्रत्येक शिफ्ट में हुई परीक्षा में करीब एक लाख 30 हजार विद्यार्थी शामिल हुए। अप्रैल परीक्षा की आवेदन का विद्यार्थी शुक्रवार को इंतजार करते रहे। पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू होनी थी। गत वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए दो लाख से अधिक नए विद्यार्थी अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं, जारी आंकड़ों के अनुसार पूर्व में 13 लाख 78 हजार विद्यार्थी आवेदन कर चुके थे, ऐसे में यूनीक कैंडिडेट की संख्या 15 लाख से अधिक होना तय माना जा रहा है, जो कि जेईई-मेन के इतिहास की सर्वाधिक संख्या है। अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी तक है।
क्वेश्चन पेपर एवं रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स जल्द जारी होंगे
आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन जनवरी परीक्षा के प्रश्न पत्र एवं स्टूडेंट्स के रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स प्रोविजनल आंसर की के साथ अगले दो-तीन दिन में जारी हो सकते हैं। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि रिकॉर्डेड रेस्पोंस को आवश्यक रूप से डाउनलोड करके रख लें, क्योंकि रिकॉर्डेड रेस्पोंस एवं प्रश्न पत्र मात्र दो दिन के लिए ही जेईई-मेन वेबसाइट पर उपलब्ध रहते हैं, इसके उपरान्त उन्हें वेबसाइट से हटा लिया जाता है।