---Advertisement---

Rajasthan News: Kota राज्य का पहला खनिज विश्वविद्यालय खुलने से पहले ही कागजों पर बंद हो गया

---Advertisement---

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा हाड़ौती में अकूत खनिज सपदा के भण्डार है। खनिज क्षेत्र में युवाओं को कॅरियर के नए अवसर प्रदान के लिए पूर्ववर्ती सरकार ने कोटा में प्रदेश की पहला खनिज विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की थी। तत्कालीन खनिज मंत्री प्रमोद जैन भाया अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर खनिज विश्वविद्यालय को अपने विधानसभा क्षेत्र के सीसवाली ले गए थे। राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय के लिए सीसवाली में जमीन भी आवंटित कर दी थी, लेकिन प्रदेश में सरकार बदलने के बाद खनिज विश्वविद्यालय की योजना ठण्डे बस्ते में चली गई है। राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के अंतिम साल की बड़ी घोषणाओं को समीक्षा में लिया है, इसमें खनिज विश्वविद्यालय की पत्रावली भी शामिल है।

सेण्ड और कोटा स्टोन प्रमुख खनिज

हाड़ौती में लाइम स्टोन (कोटा स्टोन) और सेण्ड स्टोन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। कोटा और झालावाड़ जिले में कोटा स्टोन की दो सौ अधिक खदाने हैं, जबकि सेण्ड स्टोन की तीन सौ से अधिक खाने हैं। प्रदेश का प्रमुख माइनिंग क्षेत्र होने के कारण राज्य सरकार ने कोटा संभाग में पहला खनिज विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की थी।

कोटा में खुले खनिज विश्वविद्यालय

कोटा में खनिज विश्वविद्यालय खोलने की मांग उद्यमी लगातार उठा रहे हैं। हाड़ौती कोटा स्टोन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ओर सेण्ड स्टोन विकास समिति की ओर इस संबंध में सरकार को ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं। खनिज विश्वविद्यालय के लिए कोटा सबसे उपयुक्त जगह है। कोटा संभाग मुयालय होने के साथ हाड़ौती के चारों जिलों के बीच है। भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ सटे हुए हैं।

विवि खुलेगा तो यह होगा फायदा

विद्यार्थी खनन से जुड़ी शिक्षा का अध्ययन कर सकेंगे।

युवाओं को खनिज क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे

माइनिंग सेक्टर को दक्ष मैनपावर सकेगी

खनिज क्षेत्र से जुड़े रोजगारोन्मुखी कोर्स संचालित होंगे, इससे युवाओं को नए अवसर मिलेंगे।

खनिज अन्वेषण के साथ नई तकनीक, नए खनिज से संबंधित उद्योगों की स्थापना एवं निवेश का मार्ग प्रशस्त होगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader