जयपुर। एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते विमानों की लैंडिंग में देरी हो रही है। खराब मौसम के कारण दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया है। डायवर्ट की गई फ्लाइट्स में अकासा एयर की हैदराबाद से दिल्ली, स्पाइसजेट की कोलकाता और पुणे से दिल्ली, एयर इंडिया की तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और मुंबई से दिल्ली फ्लाइट शामिल हैं।
यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए एयरलाइंस ने व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन कोहरे के चलते दिल्ली के अन्य विमानों पर भी असर पड़ने की संभावना है। जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट हुई फ्लाइट्स को समन्वय के साथ संभाला जा रहा है।