---Advertisement---

Rajasthan News: रोडवेज बस में खराबी दिखने पर रुके प्रेमचन्द बैरवा, यात्रियों को दूसरी बस भेजकर किया रवाना 

---Advertisement---

जयपुर। उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा जयपुर आगरा राजमार्ग होते हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाग लेने जा रहे थे। इस दौरान जयपुर आगरा राजमार्ग पर खराब हुई बस को देखकर वह मौके पर रूक गए और परिचालक एवं यात्रियों से इसकी जानकारी ली। सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उपमुख्यमंत्री क्षतिग्रस्त बस के बारे में परिचालक के साथ ही यात्रियों से भी जानकारी ली, जिसमें चालक एवं परिचालक की अनियमितता मिलने के बाद रोडवेज अधिकारियों को तुरंत दूसरी बस भेजने के साथ ही चालक और परिचालक को निलंबित करने के आदेश दिए है। 

इसके बाद रोडवेज प्रशासन ने तत्काल दूसरी बस भेजकर यात्रियों को रवाना किया। इस यात्रियों ने उप मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त् किया। यह बस जयपुर से उत्तर प्रदेश, सौरोंजी जा रही थी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader