---Advertisement---

Rajasthan News: धूमधाम से निकली खाटूश्याम के लिए भव्य पदयात्रा, निशानों की भव्य आरती कर किया यात्रा को रवाना 

---Advertisement---

जयपुर। श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति जयपुर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली खाटूश्यामजी पदयात्रा इस वर्ष भी धूमधाम से निकली। चांदपोल बाजार स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई इस यात्रा को संस्था अध्यक्ष सुरेश पाटोदिया, मंत्री शंकर झालानी एवं कैलाश बडाया ने माला-दुपट्टा पहनाकर तथा बाबा श्याम व निशानों की भव्य आरती कर रवाना किया।

संस्था के सदस्य अनूज भुखमारिया व नीरज आकड़ के नेतृत्व में सैकड़ों भक्तों ने इस यात्रा का आनंद लिया। संस्था संरक्षक रामबाबू झालानी ने बताया कि 16 तारीख को सुबह रींगस मंदिर से बाबा के श्रृंगारित रथ के साथ लगभग 500 भक्त ज्योत प्रज्वलित कर नाचते-गाते खाटूश्यामजी के मंदिर पहुंचे।

संस्था प्रवक्ता सतीश शर्मा के अनुसार यात्रा के दौरान जयपुर से खाटू तक पैदल यात्रियों के लिए भोजन व पेयजल की उत्तम व्यवस्था की गई। 151 निशानों से सजी इस यात्रा में शंकर नाटाणी, राजू महरवाल, हेमंत मखीजा, घनश्याम अपूर्व, सोनू पाराशर, आशुतोष शर्मा एवं हर्ष शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झुमाया। शाम 7 बजे भक्तगण बाबा के दरबार में पहुंचे और भव्य कीर्तन के साथ आयोजन संपन्न हुआ।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader