---Advertisement---

Rajasthan News: ऑपरेशन थियेटर पर कई महीनों से लटका ताला, मरीज परेशान

---Advertisement---

जमवारामगढ़। राजकीय उप जिला अस्पताल जमवारामगढ़ में शल्य चिकित्सक का पद करीब एक वर्ष से रिक्त चल रहा है। छोटे आपरेशनो के लिए भी कई किलोमीटर दूर जयपुर जाना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार कनिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ. नितिन झालानी एमडी और एमएस की डिग्री के बाद सीनियर रेजीडेंसी की डिग्री एक वर्ष से आयूजीएसएस मेडीकल कॉलेज और अस्पताल जयपुर से कर रहे है। अस्पताल में स्त्री एंव प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना ने कार्यभार ग्रहण करने के कुछ दिनों बाद ही मेटरनिटी लीव(प्रसूती अवकाश) पर है। इससे पहले भी स्त्री एंव प्रसूति रोग विशेषज्ञ का पद लम्बे समय से रिक्त चल रहा है। शल्य चिकित्सक के नहींं होने से पाइल्स, फिस्टूला, हर्निया, चीरा लगाकर मवाद निकालना, टांके लगाना सहित माइनर ऑपरेशन के लिए मरीजों को जयपुर का रूख करना पड़ रहा है।

जिससे मरीजों को उप जिला अस्पताल होते भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह स्त्री एंव प्रसूति रोग विशेषज्ञ नहीं होने से विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा संस्थागत प्रसव वाला अस्पताल होने के बावजूद सीजेरियन डिलीवरी नहीं होने से जटिल प्रसव की समस्या आते ही जयपुर रेफर करना पडता है।  
अस्पताल में गायनिक चिकित्सक मेटरनिटी लीव पर है और शल्य चिकित्सक नहीं है। जिससे ओटी नही चल पा रहा है। 
-डॉ. राजेद्र कुमार शर्मा उप जिला अस्पताल प्रभारी जमवारामगढ़।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader