जयपुर न्यूज़ डेस्क – पिछले 5 सालों से विश्व प्रसिद्ध दुबई फैशन वीक में फैशन डायरेक्शन कर रहे गुलाबी नगरी जयपुर के इंटरनेशनल फैशन कोरियोग्राफर लोकेश शर्मा ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन किया है और फैशन प्रेमियों का दिल जीत लिया है। इस शो में उन्होंने न सिर्फ नाओमी कैंपबेल जैसी हॉलीवुड हस्तियों को रैंप वॉक करवाया बल्कि दुबई फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले शो में सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के वर्ल्ड कलेक्शन को कोरियोग्राफ भी किया।
गौरतलब है कि इस फिनाले शो में ब्राजील की सुपरमॉडल एड्रियाना लीमा शो स्टॉपर रहीं जबकि रूसी सुपरमॉडल वैलेरी कुफमैन ने भी फैशन के रंग बिखेरे। फैशन कोरियोग्राफर लोकेश शर्मा का कहना है कि पिछले कई सालों से उन्होंने दुबई फैशन वीक के अलावा लंदन फैशन वीक, मिलान फैशन वीक, पेरिस फैशन वीक समेत कई इंटरनेशनल फैशन शो को कोरियोग्राफ किया है, लेकिन इस साल दुबई फैशन वीक का संस्करण उनके लिए बेहद खास रहा।
इसमें तारा बेबीलोन, मरीना रिनाल्डी, लामा जौनी, लेस बेंजामिन, साई ज़मीन, माइकल सिन्को जैसे विश्व प्रसिद्ध फैशन डिजाइनरों ने भाग लिया। वहीं भारत के सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने “कॉन्सेप्ट्स, क्राफ्ट क्रिएशन” थीम पर अपने वर्ल्ड कलेक्शन को रैंप पर दिखाया और खूबसूरत ड्रेसेस पर भारत की कलात्मकता का अनूठा नजारा फिनाले शो में पेश किया।
इस राउंड में दुनिया के कई देशों से 65 मॉडल्स ने लोकेश शर्मा के निर्देशन में रैंप पर कैटवॉक किया और मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन को दुनिया के सामने बखूबी पेश किया। इस फैशन सीक्वेंस का मुख्य आकर्षण ब्राजील की सुपर मॉडल एड्रियाना लीमा और रूसी सुपर मॉडल वैलेरी कुफमैन रहीं। इस फिनाले शो में करण जौहर, उर्मिला मातोंडकर, संजय दत्त, मलाइका अरोड़ा, विजय वर्मा जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी दर्शक के तौर पर हिस्सा लिया।