---Advertisement---

Rajasthan News: JDA के प्लॉटों की Lottery का काउंट डाउन हुआ शुरू, जाने किस दिन और कैसे खुलेगा किस्मत का ताला

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – जयपुर विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना में लंबे समय बाद इस बार बंपर आवेदन आए। तीन आवासीय योजनाओं में से दो आवासीय योजनाओं में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब लॉटरी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। एक योजना की लॉटरी में मात्र तीन दिन शेष बचे हैं। बंपर आवेदनों के चलते आवेदकों को अब भूखंड के साथ किस्मत की लॉटरी का भी इंतजार है। जेडीए ने इस बार तीन आवासीय योजनाओं गोविंद विहार, अटल विहार और पटेल नगर योजना के लिए आवेदन मांगे थे। इनमें से गोविंद विहार और अटल विहार में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लेकिन पटेल नगर के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी 13 फरवरी तक जारी है।

एक नजर में जानिए आवास योजना की लॉटरी की स्थिति
1-अटल विहार आवास योजना
आवेदन 8 फरवरी तक आमंत्रित
कुल भूखंड-284
कुल प्राप्त आवेदन-83541
लॉटरी की तिथि-14 फरवरी

2-गोविंद विहार आवास योजना
आवेदन 8 फरवरी तक आमंत्रित
कुल भूखंड-202
कुल प्राप्त आवेदन-133313
लॉटरी की तिथि-20 फरवरी

3-पटेल नगर आवास योजना
आवेदन 13 फरवरी तक आमंत्रित
कुल भूखंड-270
कुल प्राप्त आवेदन-30276 (मंगलवार 10 बजे तक)
लॉटरी की तिथि-24 फरवरी

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader