श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क – महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे प्रबंधन ने श्रीगंगानगर से बरौनी तक स्पेशल ट्रेन का एक फेरा बढ़ा दिया है। अब 15 फरवरी को भी यह ट्रेन श्रीगंगानगर से बरौनी के लिए रवाना होगी। पहले रेलवे ने 21 को श्रीगंगानगर से बरौनी के लिए एक ट्रिप ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया था, लेकिन अब श्रीगंगानगर-बरौनी-श्रीगंगानगर ट्रेन के दो फेरे संचालित किए जाएंगे और क्षेत्र के श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा सकेंगे। रेलवे प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए श्रीगंगानगर से श्रीगंगानगर-बरौनी-श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का भी एक फेरा बढ़ा दिया है।
21 फरवरी के अलावा अब 15 फरवरी को भी गाड़ी संख्या 04723, श्रीगंगानगर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल रेल सेवा का संचालन श्रीगंगानगर से किया जाएगा। यह रेलगाड़ी 15 फरवरी को श्रीगंगानगर से दोपहर 3.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर सुबह 03.30 बजे आगमन एवं दोपहर 03.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 09.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04724, बरौनी-श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल रेलगाड़ी 17 फरवरी को बरौनी से रात्रि 09.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर दोपहर 02.50 बजे आगमन एवं दोपहर 03.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा सादुलशहर, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, टिब्बी, ऐलनाबाद, नोहर, गोगामेड़ी, तहसील भादरा, सिधमुख, सादुलपुर, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, रींगस, चौमूं समौद, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. पर रुकेगी। रास्ते में दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरण, दानापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशन। इस रेल सेवा में 04 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनॉमी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 सामान्य श्रेणी, 01 पावर कार एवं 01 गार्ड कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।