जयपुर न्यूज़ डेस्क – प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अवसर पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (राजस्थान रोडवेज) ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष बस सेवाएं शुरू की हैं। इन सेवाओं के तहत सुपर लग्जरी, डीलक्स, एसी स्लीपर, नॉन एसी स्लीपर, एसी और ब्लू लाइन बसों का संचालन किया जा रहा है, जो जयपुर, शाहपुरा, कोटपुतली, बारां, अजमेर, सीकर, हिंडौन, करौली, धौलपुर, डीडवाना, अलवर, भरतपुर और लोहागढ़ जैसे शहरों से संचालित हो रही हैं। फरवरी माह में इन सेवाओं के तहत 4.76 लाख किलोमीटर का सफर तय किया गया, जिससे 239.03 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ और 31,600 यात्रियों को लाभ मिला। श्रद्धालुओं को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई है।
31 हजार 600 यात्रियों को दी गई यात्री सुविधा
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अवसर पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने सुपर लग्जरी, डीलक्स, एसी स्लीपर, नॉन एसी स्लीपर, एसी और ब्लू लाइन के माध्यम से यात्रा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन बसों का संचालन जयपुर, शाहपुरा, कोटपूतली, बारां, अजमेर, मत्स्य नगर, सीकर, हिंडौन/करोली, धौलपुर, डीडवाना, अलवर, भरतपुर एवं लोहागढ़ आगारों द्वारा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि फरवरी माह में इन सेवाओं के माध्यम से 4.76 लाख किलोमीटर का सफर संचालित किया गया तथा 239.03 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया गया। इन सेवाओं के माध्यम से 31 हजार 600 यात्रियों को यात्री सुविधाएं प्रदान की गईं।