---Advertisement---

Rajasthan News: इस साल महेंद्र सिंह धोनी जयपुर में नहीं खेलेंगे आईपीएल, इस वायरल क्लिप में जानिए मैच का पूरा शेड्यूल

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क –  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ओपनिंग मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच 22 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच 23 मार्च को अपने होम ग्राउंड हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। आईपीएल की हर टीम अपने होम ग्राउंड पर 7 मैच खेलती है। राजस्थान रॉयल्स के 2 होम ग्राउंड (जयपुर और गुवाहाटी) हैं। ऐसे में टीम अपने 5 मैच जयपुर और 2 मैच गुवाहाटी में खेलेगी। इस बार महेंद्र सिंह धोनी जयपुर में खेलते नजर नहीं आएंगे, क्योंकि राजस्थान का चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 13 अप्रैल और मुंबई इंडियंस 1 मई को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेलेगी, ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए देख सकेंगे।

<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="496" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}""

" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान मॉर्निंग टॉप न्यूज़ 17 फरवरी 25, मुफ्त बिजली स्कीम होगी बंद, प्रदेश में पलटी मारेगा मौसम” width=”882″>

राजस्थान ने 40.7 करोड़ में 14 नए खिलाड़ी खरीदे
इस बार आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स टीम प्रबंधन ने 14 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए 40.7 करोड़ रुपये खर्च किए। राजस्थान रॉयल्स की टीम में कुल 20 खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा।

राजस्थान को अपने दूसरे खिताब का इंतजार
राजस्थान रॉयल्स टीम ने आईपीएल में शानदार शुरुआत की थी। 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला सीजन जीता था। लेकिन उसके बाद टीम दोबारा चैंपियन नहीं बन पाई है। पिछले 16 सालों में राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ एक बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। पिछले सीजन में आईपीएल-2024 में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार शुरुआत की थी। टीम के सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे।

एलिमिनेटर जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी। इस कारण टीम का दोबारा आईपीएल खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में खिलाड़ियों की मेगा नीलामी पूरी हो चुकी है। इसमें राजस्थान रॉयल्स टीम प्रबंधन ने 40.7 करोड़ रुपये खर्च कर 14 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। राजस्थान टीम में कुल 20 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। इनमें 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader