---Advertisement---

Rajasthan News: गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का पायलट के बयान पर पलटवार, वायरल वीडियो में जानिए क्या कुछ बोले गृह राज्यमंत्री ?

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – कांग्रेस महासचिव और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के मंत्री किरोड़ी लाल मीना के फोन टैपिंग मामले पर दिए गए बयान पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पलटवार किया है। बेढम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने ओछी राजनीति शुरू कर दी है। यह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का निजी मामला है और किरोड़ी लाल मीना ने इसका जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि उनका कोई फोन टैप नहीं हुआ और मैं गृह राज्य मंत्री के तौर पर कहता हूं कि हमारी सरकार में किसी भी विधायक, किसी भी मंत्री का फोन टैप नहीं हुआ।

<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="480" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}""

" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान मॉर्निंग टॉप न्यूज़ 13 फरवरी 25, SI भर्ती की याचिका पर बवाल, पायलट पर मंत्री बेढ़म का पलटवार” width=”853″>

बेढम ने कहा- कांग्रेस के मुखर नेता सचिन पायलट को इस मुद्दे पर सिर्फ अपनी मौजूदगी दर्ज करानी है। वह शायद भूल गए हैं कि कांग्रेस के राज में उन्हें खुद एक होटल में बंद कर दिया गया था और उनका अपमान भी किया गया था। उनके गुट के एक विधायक ने तो साफ तौर पर प्रेस के सामने आकर कहा था कि उनका फोन टैप किया जा रहा है। उस समय कांग्रेस नेता अपनी ही सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोल रहे थे लेकिन बाद में चुप रहे और एक-दूसरे से गले मिल रहे थे। ओछी राजनीति बंद करें

बेढम ने कहा- कांग्रेस ने अपनी कमियों को छिपाने के लिए सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री के जवाब को बाधित करने का षडयंत्र किया। तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी 1 वर्ष में राज्य सरकार के सुशासन की बात जनता के सामने स्पष्ट रूप से रखी थी। कांग्रेस नेताओं को ओछी राजनीति बंद करनी चाहिए।

उपचुनाव में उनका सफाया हो गया है, फिर भी गुमराह कर रहे हैं
बेढम ने कहा- जनता सब देख रही है और इसीलिए उपचुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया है। फिर भी कांग्रेस के लोग बयानबाजी करके जनता को गुमराह करना चाहते हैं। अब जनता गुमराह नहीं होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के नेतृत्व में राजस्थान के विकास को देखकर जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader