---Advertisement---

Rajasthan News: मंत्री विश्नोई ने डोटासरा को बताया गजनी अंकल, पत्नी को लेकर भी किया ये बड़ा कमेंट

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राज्य सरकार के खिलाफ तीखी बयानबाजी कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और कांग्रेस के दूसरे नेताओं को घेरने की नीति के तहत भजनलाल सरकार के दो मंत्री मदन दिलावर और केके विश्नोई भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और डोटासरा पर पलटवार किया।
मीडिया से बातचीत में मंत्री केके विश्नोई ने कहा कि गोविन्द सिंह डोटासरा को गजनी अंकल (फिल्म में किरदार) की संज्ञा देते हुए कह दिया कि उन्हें शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस के कारण 13 माह पहले हुए वोट की चोट का इतिहास याद नहीं है।
उपचुनावों भी राजस्थान की समझदार जनता ने कांग्रेस को सात में से एक नम्बर ही दिया और उसके झूठे वादों और थोथी घोषणाओं को खारिज कर दिया। विश्नाई ने कहा कि मेरा गजनी अंकल (डोटासरा) को सुझाव है कि वे सोच समझकर बयानबाजी करें।

कांग्रेसी पहले नोटों की गड्डियां ले जाते थे, अब पत्नी झगड़ती हैं: दिलावर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पिछली कांग्रेस सरकार के दौर में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेसी पहले रोज घर नोटों की थैलियां ले जाते थे। अब इनकी पत्नी झगड़ा करती हैं। कहती हैं कि पहले जो नोट आते थे, अब वो कहां है। दिलावर ने कहा कि इन्होंने पेपरलीक में करोड़ों खाए हैं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader