जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर मोती डूंगरी के नजदीक तख्तेशाही रोड स्थित कानोता बाग, देवी पथ पर दस दिन पहले रखी नेपाली नौकरानी ने अपने साथियों के साथ बुजुर्ग महिला और दो नौकरों को बंधक बनाकर लूट पाट कर ली। पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि महिला से 50 लाख के जेवर और 12 लाख रुपए नकद लूटे गए हैं। वारदात के बाद बदमाश किराए की टैक्सी से मथुरा के लिए निकल गए। जाते समय वे तीनों के मोबाइल भी साथ ले गए, जिन्हें बस्सी के पास फेंक गए। नौकर संदीप ने खुद को किसी तरह खोलकर लैंडलाइन फोन से घर के चालक को लूट की जानकारी दी। चालक ने बुजुर्ग महिला के भतीजे पूर्व पार्षद अनिल बंब को सूचना दी। इस पर वह घर पहुंचे और पुलिस कंट्रोल रूम को मंगलवार सुबह 6:25 बजे जानकारी दी। सूचना पर गांधी नगर थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
पुलिस के मुताबिक मंजू कोठारी पत्नी पदम चंद कोठारी कानोता बाग, देवी पथ पर अपने नौकरों पश्चिम बंगाल निवासी प्रतिमा और उत्तर प्रदेश निवासी संदीप के साथ रहती हैं। दस दिन पहले ही उन्होंने नेपाली नौकरानी सावित्री को रखा था। मंजू कोठारी, संदीप व प्रतिमा एक ही कमरे में सो रहे थे। जबकि सावित्री हॉल में सो रही थी।
परिचित ने रखवाया था नौकरानी को
76 वर्षीय मंजू कोठारी के पति पदम चंद कोठारी जवाहरात का बिजनेस करते थे। उनका देहांत वर्ष 2007 में हो गया था। मंजू कोठारी के परिचित अमित ने ही दस दिन पहले सावित्री को रखवाया था। अमित गांधी नगर स्थित एक होटल में मैनेजर हैं। मंजू उनके होटल से गरीबों में बांटने के लिए खाना बनवाती हैं।
नौकर संदीप ने दिखाई हिम्मत, खुद को खोलकर किया फोन
संदीप ने हिम्मत दिखाते हुए खुद के हाथ-पैर खोलने के बाद चालक हाथोज निवासी मोती सिंह को इसकी जानकारी दी। मोती सिंह ने मंजू कोठारी के भतीजे पूर्व पार्षद अनिल बंब को फोन किया। इसके बाद वह घर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
डीसीपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए बनाई हैं टीम
घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम, एडिशनल डीसीपी आशाराम चौधरी, एसीपी नारायण सिंह, थानाधिकारी राजकुमार मीना सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई है।