---Advertisement---

Rajasthan News: विधायक सराफ ने शर्मा कॉलोनी में 26 सीसीटीवी कैमरों का किया शिलान्यास, कैमरे लग जाने से अपराधों पर अंकुश लगेगा

---Advertisement---

जयपुर। मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ  ने विधायक कोष से प्रदत्त 30 लाख रुपए की लागत से वार्ड 146 शर्मा कॉलोनी, 22 गोदाम में लगाए जाने वाले 26 सीसीटीवी कैमरों का शिलान्यास किया। पार्षद कविता कटियार ने बताया कि आए दिन असामाजिक तत्वों की तरफ से गाड़ियों के शीशे तोड़े जाते हैं। कैमरे लग जाने से अपराधों पर अंकुश लगेगा। नटवर कुमावत ने बताया कि विधायक सराफ  ने विधानसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि आने वाले पांच साल में सभी 26 वार्डों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे।

इसके तहत 27 कॉलोनियों में अभी तक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा चुके हैं और 14 कॉलोनियों में कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद कविता कटियार, पार्षद हिमांशु जैन, महेश सैनी बच्चु, शर्मा कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष शैलेश शर्मा, सचिव मोहनलाल भोजवानी, उपाध्यक्ष योगेश बिरला, मदन कुमार शर्मा, हेमंत भोजवानी, कैलाश चंद्र वर्मा, रमेश गुप्ता, विनय शर्मा आदि मौजूद रहे। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader