---Advertisement---

Rajasthan News: जल संसाधन की मंथली प्रोग्रेस रिपोर्ट, 10 माह बाद भी 60 फीसदी बजट ही हो सका खर्च

---Advertisement---

जयपुर। जल संसाधन की परियोजनाओं के लिए 580574, 73 लाख रुपए का बजट प्रावधान किया गया है, लेकिन जनवरी तक अर्थात 10 माह बाद भी महज 60 प्रतिशत बजट ही खर्च हो सका है। ये जानकारी विभाग की मंथली प्रोग्रेस रिपोर्ट द्वारा दी गई है। डब्ल्यूआरडी के मुताबिक बड़े प्रोजेक्ट के लिए लंबी प्रक्रिया होती है। शुरू में तीन-चार माह बारिश से काम प्रभावित रहता हैं।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने पूर्वी राजस्थान के लिए ईआरसीपी के प्रोजेक्ट को गति प्रदान करने के लिए ई आरसीपी निगम लिमिटेड का गठन किया, ताकि परियोजना के कार्य को आगे बढ़ाया जा सके। मौजूदा भाजपा सरकार ने भी ईआरसीपी निगम को बजट आवंटित किया, लेकिन चालू वित्तीय वर्ष के 10 माह बीत जाने के बाद भी बजट खर्च का प्रतिशत 0.88 है।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader