---Advertisement---

Rajasthan News: मूमल कोमल और धीरज पुरोहित के नाम रहा इस साल का Maru Mahotsav, सिर सजा इस साल के मिस और मिस्टर डेजर्ट का खिताब

---Advertisement---

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क – स्वर्ण नगरी जैसलमेर के गड़ीसर झील से आकर्षक शोभायात्रा के साथ आज अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चार दिवसीय 49वें मरु महोत्सव का आगाज हुआ। इस भव्य शोभायात्रा को जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, पुलिस सुधीर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा का समापन पूनम सिंह स्टेडियम में हुआ, जहां कई रंगारंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनका स्थानीय पर्यटकों ने खूब लुत्फ उठाया।

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मरु महोत्सव का आज आगाज हुआ। यह शोभायात्रा स्थानीय गड़ीसर झील से शुरू हुई। शोभायात्रा में छात्राएं रंग-बिरंगे परिधान पहने हुए थीं तथा सिर पर मंगल कलश लिए चल रही बालिका शोभायात्रा का आकर्षण का केंद्र रही।शोभायात्रा को देखने के लिए पूरे शहर में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। रास्ते भर शोभायात्रा का उत्साह के साथ स्वागत किया गया। पूरे जुलूस में देश के विभिन्न भागों से आए प्रसिद्ध कलाकारों की टोलियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी तथा भारत की विविध लोक सांस्कृतिक परंपराओं से परिचय कराया। शहरवासी अपने घरों पर खड़े होकर शोभायात्रा को देख रहे थे।

वे अपनी उत्सवी भावना को व्यक्त करने के लिए शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। इनके पीछे सीमा सुरक्षा बल के सजे-धजे ऊंटों का कारवां और उन पर बैठे सीमा प्रहरी आकर्षण का केंद्र रहे। विश्व के आठवें अजूबे कैमल माउंटेन बैंड के बैंड मास्टर के निर्देशन में बैंड ने राजस्थानी गीतों पर मधुर धुनें प्रस्तुत कर पूरे माहौल को संगीत से सराबोर कर दिया।

सीमा सुरक्षा बल के शेष जवान दूल्हे की वेशभूषा में सजे और हाथों में भाले लिए जुलूस में इतने खूबसूरत लग रहे थे कि मेले में आए स्थानीय पर्यटकों ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया। जुलूस में कालबेलिया कलाकारों द्वारा कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। पर्यटकों ने इस महोत्सव का खूब आनंद उठाया और उन्होंने उत्साह के साथ इसमें भाग भी लिया। इन प्रतियोगिताओं ने पर्यटकों को खूब आकर्षित किया।

जुलूस पूनमसिंह स्टेडियम पहुंचा, जहां मुख्य अतिथि जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, एसपी सुधीर चौधरी, नगर परिषद आयुक्त लाजपाल सिंह ने आसमान में सुनहरे रंग के गुब्बारे छोड़कर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मरु महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया और इसके शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने आसमान में गुब्बारे उड़ाकर महोत्सव की शोभा बढ़ाई। शहीद पूनम सिंह स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे इन दर्शकों के कारण पूनम स्टेडियम का नजारा रंगीन नजर आ रहा था। सभी पर्यटक इस उद्घाटन समारोह का भरपूर आनंद उठा रहे थे।

विश्व प्रसिद्ध मरु महोत्सव के पहले दिन पूनम स्टेडियम में कई रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें मिस्टर डेजर्ट, मिस मूमल, मूमल-महेंद्रा और पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता प्रमुख रहीं। पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता ने आमजन का भी खूब मनोरंजन किया। सबसे प्रतिष्ठित मिस मूमल और मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें मिस मूमल कोमल सिद्ध बीकानेर और मिस्टर डेजर्ट धीरज पुरोहित जैसलमेर को वर्ष 2025 का खिताब दिया गया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader