जयपुर। पूर्ववर्ती सरकार में ग्राम पंचायत से बनाई गई नगर पालिकाओं को सरकार रिव्यू करने की तैयारी कर रही है। करीब 50 से अधिक बालिकाओं को फिर से ग्राम पंचायत बनाया जा सकता है। स्वायत्त शासन विभाग में इसके लिए कवायद शुरू हो गईं है। हाल ही सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार में बने 9 जिलों और तीन संभागों को निरस्त करने का फैसला भी किया है ।
इसके साथ ही कोटा, जोधपुर और जयपुर में दो-दो नगर निगमों की जगह एक-एक नगर निगम करने की भी तैयारी है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की कमेटी की अगले सप्ताह बैठक होगी, जिसमें इन मुद्दों पर चर्चा होगी।