बूंदी न्यूज़ डेस्क – नगर पालिका नैनवां में बुधवार को आयोजित बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 43 करोड़ 11 लाख रुपए का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष सरिता नागर की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में पार्षदों ने फर्जी पट्टा प्रकरण को लेकर पूर्व अध्यक्ष प्रेम बाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनके निलंबन के बाद कब्जे वाले भूखंड से अतिक्रमण हटाने और न्यायिक कार्रवाई की मांग प्रमुखता से उठाई गई।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की घोषणा के अनुसार विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें तालाबों का सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट, चौराहों का विकास, नालियों व सड़कों का निर्माण, बस स्टैंड का विकास, उद्यान विकास, मेला ग्राउंड का विकास शामिल है। साथ ही प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ 24 लाख रुपए के प्रस्ताव रखे गए।
बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों में स्थानांतरित कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त करने का निर्णय लिया गया तथा घटिया निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों को काली सूची में डालने की कार्रवाई पर भी सहमति बनी।