---Advertisement---

Rajasthan News: Nagaur महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए साइबर ठगों ने बिछाया जाल, गेस्ट हाउस के नाम पर बना रहे शिकार

---Advertisement---

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर संगम नगरी प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर ठगों ने जाल बिछा दिया है। फर्जी लिंक एवं वेबसाइट के माध्यम से होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस की बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मेड़ता उपखंड क्षेत्र के हरसोलाव गांव के निवासी निरंजन कुमार पुत्र अबालाल व हाल निवास मेड़ता निवासी महेशचंद्र यात्री दल के साथ तीन दिन पहले ट्रेन से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। रात को उनके मोबाइल पर पहले एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने उनसे पूछा कि आप कुभ में जा रहे हैं क्या। इनके हां कहने पर उन्होंने होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस की ऑन बुकिंग करने की बात कही। उसके बाद मोबाइल पर एक लिंक मैसेज भेजा। यह मैसेज इन्होंने इनके साथ जा रहे एक शिक्षित व्यक्ति को दिखाया। यह फर्जी मैसेज होने से उसने समझदारी दिखाते हुए उस नबर को तुरंत ब्लाक कर दिया।

इससे दोनों व्यक्ति ठगी का शिकार होने से बच गए। नागौर जिला पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ में श्रद्वालुओं के ठहरने के लिए होटल, धर्मशाला तथा कुंभ क्षेत्र में बने होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस व टेंट सीटी के कॉटेज की ऑनलाइन बुकिंग हो रही है। ऑनलाइन बुकिंग को लेकर साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। साइबर एक्सपर्ट नरसी किलक ने बताया कि साइबर अपराधी सस्ती दर पर होटल, धर्मशाला, टेंट सीटी व कॉटेज की बुकिंग कराने के नाम पर श्रद्धालुओं को फर्जी लिंक व वेबसाइट के जरिये ठगी का शिकार बनाकर लोगों से एडवांस धनराशि प्राप्त कर धोखाधडी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन की ओर से जारी लिंक में उल्लेखित होटल, धर्मशाला, कॉटेज, एवं गेस्ट हाउस से ही एंडवास बुकिंग करावें। प्रशासन की ओर से जारी सूची में इनके नाम, पता एवं कॉन्टेक्ट नंबर दिए गए हैं। यह ऑफिशियल वेबसाइट https// kumbh. gov. in/ en/ Wheretostaylist पर भी मौजूद है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है तो नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर क्राइम की अधिकृत वेबसाइट 222. cybercrime. gov. in पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader