---Advertisement---

Rajasthan News: Nagaur महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग दुबारा भरवा रहा विकल्प

---Advertisement---

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर प्रदेश भर में संचालित 3737 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद भरने के लिए परीक्षा में न्यूनतम अंक अर्जित करने वाले शिक्षकों से दुबारा विकल्प भरवाए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने शाला दर्पण पोर्टल पर 13 से 16 जनवरी तक विकल्प भरने का समय दिया है। इस बार विकल्प 33 नहीं 41 जिलों के हिसाब से भरे जा रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों व शारीरिक शिक्षक लगाने के लिए शिक्षा विभाग ने गत वर्ष 25 अगस्त को चयन परीक्षा आयोजित करवाई थी। इसमें चयन के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक निधारित किए गए। इसके बाद 23 दिसबर को परीक्षा परिणाम जारी किया गया, लेकिन राज्य सरकार ने जिलों की संया कम करने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी।अब विभाग ने 41 जिलों के अनुसार विकल्प मांगे हैं। इसमें लिखित परीक्षा में न्यूनतम अंक अर्जित करने वाले शिक्षक शाला दर्पण पर स्टाफ लॉगिन से 16 जनवरी तक विकल्प भर सकेंगे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader