जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में एक फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम देने वाली गिरोह के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरोह गया गैंग से सम्बंध रखता है, जो दिन में रैकी कर रात के अंधरे में हुलिया बदलकर फुल फिल्मी स्टाइल में चोरी करता है। गिरोह के सदस्य चोरी के गहनों को बेचकर अय्याशी और अन्य शौक पूरे करते हैं।
भाइयों को शामिल कर चलाता है गया गैंग
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शुदा आरोपितों में गैंग का मुखिया अरबाज उर्फ गया 26, भाई मोहम्मद रऊफ उर्फ लाला 10 और शाहिद 19 सदर टोंक, मोहम्मद अब्बास 45 कोतवाली सीकर और राकेश सोनी 35 मौलासर नागौर को गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना मास्टर माइण्ड अरबाज उर्फ गया ने खुद के नाम से ही भाइयों को शामिल कर गया गैंग चलाता है।
बदमाश कपड़े से सिर को ढककर भेष बदलकर गैंग पलभर में मकानों के ताले तोड़ सोने-चांदी के आभूषणों समेत नकदी लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने खुलासा किया कि गैंग पुलिस और सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए वारदात के लिए जाते और लौटते वक्त संकरे रास्तों का इस्तेमाल करती थी। बदमाश चोरी के गहनों को ज्वैलरों को औन-पौने में दाम में बेचती थी जिनकी तलाश जारी है।