---Advertisement---

Rajasthan News: नरेश मीणा को पूर्व मंत्री के केस में मिली जमानत, वीडियो में जानिए फिर भी जेल से क्यों नहीं होगी रिहाई ?

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान के दौरान एसडीएम अमित यादव को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को जमानत मिल गई है। मंगलवार सुबह सुनवाई के बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने नरेश मीना को पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भैया के घर के बाहर प्रदर्शन करने और भीड़ को उकसाने के मामले में यह जमानत दी है। हालांकि, वह अभी जेल में ही रहेंगे। क्योंकि, जिस मामले में नरेश मीना को जमानत मिली है, वह एसडीएम थप्पड़ कांड से पहले का है। उस समय उनके खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए थे।

<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="496" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}""

" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान इवनिंग न्यूज़ 18 फरवरी 25, नरेश मीणा को मिली जमानत, कल आएगा राजस्थान बजट 2025″ width=”882″>
कौन सा मामला था जिसमें जमानत मिली थी?
सितंबर 2023 में नरेश मीना के समर्थकों ने बारां शहर में तत्कालीन मंत्री प्रमोद जैन भैया के घर के बाहर प्रदर्शन किया था। इस दौरान नरेश मीना समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। झड़प के दौरान 5 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। 2023 में कांग्रेस नेता दिनेश मीना की हत्या के विरोध में मोठपुर थाना क्षेत्र में प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने बस में आग लगा दी थी, जिसके बाद पुलिस ने 15 सितंबर को नरेश मीना को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में उसे अटरू एडीजे कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद नरेश मीना का काफिला कलेक्ट्रेट पहुंचा और सभी समर्थक मंत्री प्रमोद जैन भाया के आवास के लिए रवाना हो गए।

समरवाता मामले में जमानत नहीं मिली
हाईकोर्ट ने उपचुनाव के दौरान समरवाता गांव में हुई हिंसा के मामले में नरेश मीना की जमानत याचिका खारिज कर दी। मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता डॉ. महेश शर्मा ने दलील दी कि समरवाता गांव के लोग तहसील मुख्यालय बदलने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हिरासत में होने के कारण याचिकाकर्ता का बाद में हुई आगजनी की घटनाओं से कोई संबंध नहीं है और उसे इस मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है। हालांकि कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी।

नरेश मीना को 14 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था
13 नवंबर को समरावता गांव में देवली-उनियारा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के दौरान ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था और उस दौरान तीन वोट पड़ने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इससे पहले ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार शुरू कर दिया था और खूब हंगामा हुआ था। इसी दौरान थप्पड़ मारने की घटना हुई और एसडीएम को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ गया और नरेश मीना को गिरफ्तार कर लिया गया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader