जयपुर न्यूज़ डेस्क – यूट्यूबर एल्विश यादव द्वारा जयपुर के जवाहर सर्किल के पास बनाया गया एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में एल्विश की कार के आगे पुलिस की गाड़ी चलती नजर आ रही है। एल्विश ने 9 जनवरी को ट्वीट कर बताया कि पुलिस की गाड़ी उसे एस्कॉर्ट कर रही है।
इसके बाद जयपुर पुलिस द्वारा एस्कॉर्ट दिए जाने की खबर पुलिस सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने एल्विश को एस्कॉर्ट दिए जाने से इनकार करते हुए कहा कि इस तरह का फर्जी वीडियो अपलोड करने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इसके बाद साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार को एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अभी एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड में एल्विश को एस्कॉर्ट दिए जाने का कोई जिक्र नहीं है।
उन्होंने बताया कि जवाहर सर्किल इलाका वीवीआईपी रूट पर आता है। इस इलाके में पुलिस की गाड़ियों की काफी आवाजाही रहती है। यह वीडियो पुलिस की गाड़ी के साथ खुद की गाड़ी चलाते हुए बनाया गया है और शोहरत पाने के लिए वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। जांच में उनकी सहायता करने वालों की भूमिका सामने आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।