---Advertisement---

Rajasthan News: अब राजस्थान की खूबसूरती में चार चांद लगाएगी साल्ट लेक, ऐसे लें फेस्टिवल का मजा

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क , राजस्थान की राजधानी जयपुर के नजदीक सांभर विलेज। जिसे देशभर में नमक के उत्पादन के लिए पहचाना जाता है। आज से यहां सांभर फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। पर्यटन विभाग के द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में 28 जनवरी तक हेरिटेज वॉक, कल्चरल नाइट सहित कई कार्यक्रम होंगे। केवल इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी यहां घूमने के लिए आएंगे। अब केवल नमक ही नहीं बल्कि टूरिज्म के मामले में भी सांभर पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। सांभर झील में सर्दी के सीजन में कई विदेशी पक्षी आते हैं।

इतना ही नहीं यहां जब पानी को सूखाकर उसका नमक बनाया जाता है तो कई बार पानी का रंग बदलने लगता है। ऐसे में यहां पर ऊंचाई से देखने पर आपको ऐसा लगेगा कि मानो सतरंगी पानी हो। यहां नमक लाने ले जाने के लिए तो झील के बीच ट्रेन चलती ही है। वही पर्यटकों के लिए भी यहां एक टॉय ट्रेन शुरू हो चुकी है। जिसमें बैठकर आप पूरी झील को घूम सकते हैं। सांभर विलेज की फ़िनी भी पूरे इंडिया में मशहूर है। यहां आने वाले पर्यटक भी इसे अपने साथ लेकर जाते हैं।

पयर्टकों उठा पाएंगे इन सारी चीजों का आनंद

टूरिजम विभाग की तरफ से 24 जनवरी यानी आज से इस फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। पर्यटकों को खुश करने के लिए कई सारे कार्यक्रमों को इसमें रखा गया है, जिसमें पहले दिन काइट फ्लाइंग, होर्स और कैमल राइडिंग, जीप सफारी , पैरासिलिंग, पैरा मोटरिंग, पैराग्लाइडिंग, जीप सफारी, एटीवी. लोक कलाकारों की स्ट्रीट परफॉरमेंस, पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं, इसके अलावा 25 से 27 जनवरी तक सांभर शहर की कला और शिल्प की स्टॉल्स, फोटोग्राफी प्रदर्शनी, पर्यटकों के लिए घुड़सवारी, ऊंट की सवारी और ऊंट गाड़ी की सवारी,साल्ट कैम्पस न्यू कार, पक्षी दर्शन टूर/साल्ट टूर होगा। इन सबके अलावा कई सारी चीजें भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाली है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader