अजमेर न्यूज़ डेस्क – अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में स्वाभिमान रसोई लगभग बनकर तैयार हो गई है। रसोई का बुनियादी ढांचा तैयार है। देसी लुक में दिखने वाली स्वाभिमान रसोई का संचालन उद्घाटन के कारण शुरू नहीं हो पाया है। यहां मरीज और उसके परिजनों को मात्र 1 रुपए में खाना मिलेगा।
स्वाभिमान रसोई के संचालन के लिए एमओयू साइन
स्वाभिमान रसोई के संचालन के लिए जेएलएन अस्पताल प्रशासन और जवाहर फाउंडेशन के बीच एमओयू साइन हुआ। इसके बाद इसका निर्माण किया गया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की ओर से इसे मरीजों और आमजन के लिए जल्द शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जनवरी के बाद फरवरी के पहले सप्ताह में भी रसोई शुरू नहीं हो पाई है।
राजस्थानी लुक में तैयार
जेएलएन अस्पताल के ओपीडी परिसर और पुराने सुलभ कॉम्प्लेक्स रैन बसेरा के पास बनने वाली रसोई का लाभ आमजन को मिलेगा। इससे मात्र 1 रुपए में खाना मिलेगा। ताकि आमजन और मरीजों का स्वाभिमान भी जिंदा रहे। इसे सफेद रंग में मंडपम और मांडने के जरिए राजस्थानी लुक में तैयार किया गया है।