जयपुर। बांसवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में महात्मा गांधी अस्पताल के नर्सिंग छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की जानकारी मिली है। पुलिस के अनुसार उदयपुर जिले के खेरवाडा का रहने वाला पीयूष कुमार मीणा बांसवाडा में महात्मा गांधी नर्सिंग कॉलेज मे तृतीय वर्ष का छात्र अपने कमरे पहुंचा और तबीयत खराब होने की बात कहते हुए सो गया।
सुबह 8 बजे रूममैट ने जगाया, तो वह मृत मिला। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दी।