जयपुर। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि राजस्थान सोलर हब बनेगा। राजस्थान पड़ोसी राज्यों के साथ दुनिया में सर्वाधिक सोलर ऊर्जा उत्पादन वाला राज्य बनेगा। यह विचार भारत सोलर एक्स्पो का उद्घाटन कर मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने व्यक्त किए।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में ऊर्जा में सबसे अधिक समझौते हुए हुए है। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री गौतम दक और सिंचाई मंत्री सुरेश सिंह रावत ने सोलर ऊर्जा के विकास पर प्रकाश डाला। यह एक्सपो सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर में चल रहा है।