---Advertisement---

Rajasthan News: किरोड़ी मल मीणा को कारण बताओ नोटिस मिलने पर बोले मंत्री खर्रा, 'जवाब संतोषजनक नहीं तो….'

---Advertisement---

पाली न्यूज़ डेस्क – नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग (यूडीएच) मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा- पार्टी किरोड़ी लाल मीना के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, जिस तरह परिवार में मतभेद होते हैं, उसी तरह पार्टी में भी मतभेद हैं। यह पार्टी का निजी मामला है। मंत्री खर्रा ने यह बात मंगलवार को पाली में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की ओर से मंत्री किरोड़ी लाल मीना को अनुशासनहीनता के मामले में भेजे गए नोटिस से जुड़े सवाल पर कही। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा- पार्टी में अनुशासन जरूरी है। अगर पार्टी को लगता है कि अनुशासन तोड़ा गया है तो नोटिस दिया गया है। हम जवाब देंगे, इस पर चर्चा होगी। जवाब संतोषजनक होने पर कार्रवाई स्थगित कर दी जाएगी। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अब जानिए नोटिस को लेकर किसने क्या कहा…
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि मंत्री किरोड़ी लाल को नोटिस देना पार्टी का आंतरिक मामला है। अगर संगठन को कहीं कुछ महसूस होता है तो पार्टी उचित निर्णय लेती है। व्यवस्था को बनाए रखना बेहद जरूरी है। राठौड़ ने कहा कि यह मीडिया ट्रायल के लिए नहीं है। यह हमारे परिवार का मामला है। आप जानते हैं कि परिवार के सदस्यों को समय-समय पर समझाना पड़ता है। मदन राठौड़ दिल्ली स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे। गौरतलब है कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने आरोप लगाया था कि सरकार उनका फोन टैप करवा रही है। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा- परिवार के किसी भी सदस्य से कोई पूछताछ करनी है, सवाल पूछने हैं तो पार्टी करती है। यह पारिवारिक मामला है, हम इसे परिवार में ही सुलझा लेंगे। नोटिस को लेकर किरोड़ी ने कहा था- मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं, तय समय में पार्टी नेतृत्व को जवाब दिया जाएगा।

किरोड़ी के आरोपों पर सदन में खूब हंगामा
किरोड़ी पर फोन टैपिंग का आरोप लगने के बाद विधानसभा में खूब हंगामा हुआ था। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की थी और नेता प्रतिपक्ष ने विरोध के चलते राज्यपाल के अभिभाषण पर भाषण भी नहीं दिया था। इतना ही नहीं, कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान नारेबाजी करते रहे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि मंत्री किरोड़ी लाल को नोटिस देना पार्टी का अंदरूनी मामला है। अगर संगठन को कहीं कुछ महसूस होता है तो पार्टी उचित निर्णय लेती है। व्यवस्था को बनाए रखना बहुत जरूरी है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader