---Advertisement---

Rajasthan News: गुरु रविदास जयंती के मौके पर नगर कीर्तन में उमड़ा जन सैलाब, आज आयोजित होगा विशेष धार्मिक अनुष्ठान

---Advertisement---

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क – संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के 648वें गुरुपर्व पर हनुमानगढ़ में भव्य आयोजन किया गया। श्री गुरु रविदास सेवा समिति की ओर से मंगलवार को शहर में नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। नगर कीर्तन की शुरुआत गुरु रविदास मंदिर में सरबत के भले की अरदास से हुई। कीर्तन शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ वापस मंदिर पहुंचा।

इस दौरान महिलाओं ने शब्द गायन के माध्यम से गुरु रविदास जी की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार किया। पूरे मार्ग पर जय गुरु रविदास के नारे गूंजते रहे। नगर कीर्तन के बाद शाम को पारंपरिक जागो निकाली गई, जिसमें महिलाएं सिर पर कलश रखकर भजन गाती व नृत्य करती नजर आईं। शहर में जगह-जगह कीर्तन का पुष्प वर्षा व भंडारे के साथ स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में समिति संरक्षक बालकेश सुमन, बाबा हरबंस लाल, अध्यक्ष रामपाल जाटव, सचिव विजय पाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सुबह 8 बजे पाठ व अमृतवाणी प्रकाश होगा। सुबह 10 बजे मनजीत सिंह एंड पार्टी मलोट की ओर से कीर्तन व सत्संग का आयोजन होगा। दोपहर 1 बजे सर्वजन हिताय आरती व अरदास होगी। गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब के चोले बदले जाएंगे तथा श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर की व्यवस्था की जाएगी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader