---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्व विभाग की गलत रिपोर्ट पर Tonk जिले में भड़के किसान, गुस्से में किसानो ने दे डाली ये चेतावनी

---Advertisement---

टोंक न्यूज़ डेस्क – राजस्थान के टोंक जिले में अतिवृष्टि को लेकर राजस्व विभाग द्वारा गलत रिपोर्ट पेश किए जाने से किसानों में रोष है। दरअसल निवाई तहसीलदार और पटवारियों द्वारा फसल खराबे की गलत रिपोर्ट पेश किए जाने से निवाई क्षेत्र के किसानों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में किसान महापंचायत का प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द जिला कलेक्टर से मुलाकात कर वार्ता करेगा। साथ ही किसानों ने चेतावनी दी कि अगर समय पर मुआवजा नहीं मिला तो वे आंदोलन करेंगे। किसान महापंचायत के ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि मानसून के दौरान हुई अतिवृष्टि से निवाई क्षेत्र के किसानों की फसलें नष्ट हो गई। पटवारियों और तहसीलदार ने फसल खराबे के मुआवजे की गलत रिपोर्ट पेश की, जिससे क्षेत्र के किसानों के साथ अन्याय हुआ है।

किसानों की 80 फीसदी तक फसलें नष्ट हो गई
राजस्व विभाग की गलत रिपोर्ट के कारण निवाई क्षेत्र के किसानों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए किसान महापंचायत ने कई बार जिला व उपखंड प्रशासन को ज्ञापन देकर राज्य सरकार से किसानों के साथ न्याय करने के लिए फसल नुकसान का मुआवजा देने की मांग की थी।

तहसीलदार को दिया ज्ञापन
ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि 13 जनवरी को किसान महापंचायत ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में कितनी बारिश हुई है, इसकी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा था। इसकी रिपोर्ट तहसीलदार ने 31 जनवरी को दी थी। वर्षा मापक यंत्र नहीं लगाउन्होंने बताया कि तहसील निवाई क्षेत्र में ग्राम पंचायतवार वर्षा मापक यंत्र नहीं लगा है। केवल तहसील कार्यालय में ही वर्षा मापक यंत्र लगा है, जिसके रिकॉर्ड के अनुसार जुलाई माह में 290.50 एमएम, अगस्त माह में 812.50 एमएम, सितम्बर माह में 115 एमएम बारिश हुई है। इस आधार पर निवाई क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों को फसल नुकसान के मुआवजे के लिए चयनित किया गया है। जबकि ग्राम पंचायत के अनुसार वर्षा मापक यंत्र का कोई आंकड़ा ही नहीं है, फिर किस आधार पर इन तीन ग्राम पंचायतों को मुआवजे के लिए चयनित किया। यह सवाल निवाई तहसील के किसानों को सोचने पर मजबूर कर रहा है।

नहीं तो करेंगे आंदोलन
राजस्व विभाग द्वारा मुआवजा चयन प्रक्रिया की सत्यता की जांच करने तथा सभी को मुआवजा दिलाने के लिए निवाई किसान महापंचायत का प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मुलाकात कर सभी किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग करेगा। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान महापंचायत द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader