---Advertisement---

Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर नई लेन की शुरुआत, यात्रियों के लिए होगी सुविधा

---Advertisement---

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए नई लेन की शुरुआत की गई है। अब एयरपोर्ट के दो पैरेलल पोर्च होंगे, जिनमें पूर्व में स्थित पोर्च को केवल वीआईपी मूवमेंट और प्राइवेट बुकिंग के लिए आरक्षित किया गया है। अन्य यात्रियों को नई पोर्च लेन से होकर डिपार्चर गेट तक पहुंचना होगा। इससे यात्रियों को लगभग 40 मीटर तक बैग ले जाना पड़ेगा।

इस बदलाव का उद्देश्य एयरपोर्ट पोर्च में भीड़ और जाम को कम करना है। हालांकि यात्रियों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यह कदम सुगम और व्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करेगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader