जयपुर। कमिश्नरेट की सीएसटी, बिन्दायका, करधनी, करणी विहार और बजाज नगर थाना पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ अभियान के तहत चार महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 37.22 ग्राम स्मैक, 156 ग्राम गांजा और बिक्री से मिले दो लाख, पांच हजार रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस ने विक्रम सिंह शेखावत (29) निवासी बगरू हाल निवास पथ पटेल नगर पुलिस थाना बिन्दायका, मंजू सांसी (30) निवासी अजमेर हाल निवास ममता सांसी का मकान, सिगड़ी रेस्टोरेन्ट करधनी, पूनम कुमारी (25) निवासी टोंक हाल निवास गांधी नगर रेल्वे स्टेशन गेट नम्बर 2 की तरफ पार्किग बजाज नगर, संतरा देवी (36) निवासी गौत्तम नगर बजाज और मीरा सांसी (50) निवासी गांधी पथ रोड करणी विहार को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि वे ड्रग्स कारोबार कब से कर रहे हैं और इसमें कौन-कौन लोग लिप्त हैं।