---Advertisement---

Rajasthan News: प्रयाग राज संगम में स्नान करने के लिए परिवार के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, मामी-भांजे की तो ऑन द स्पॉट हुई मौत

---Advertisement---

करौली न्यूज़ डेस्क – तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने सड़क किनारे खड़ी किआ कार को टक्कर मार दी। हादसे में टोडाभीम (करौली) से महाकुंभ स्नान के लिए किआ कार में सवार होकर जा रहे बुआ-भतीजे की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों कारों में सवार 9 लोग घायल हो गए। हादसा उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में थरियांव क्षेत्र के बहलपुर मोड़ पर रविवार सुबह करीब 9 बजे हुआ। सोमवार सुबह करीब 6 बजे दोनों के शव घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक टोडाभीम निवासी कृष्णकांत सोनी का परिवार शनिवार शाम प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकला था। रविवार सुबह करीब 9 बजे उन्होंने कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर शौच के लिए अपनी किआ कार सड़क किनारे खड़ी की। इस दौरान गिरिराज सोनी और कार चालक हरि मीना शौच से लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने उनकी खड़ी कार को टक्कर मार दी।

10 फीट दूर गड्ढे में जा गिरी कार
टक्कर इतनी जोरदार थी कि किआ कार सड़क से करीब 10 मीटर दूर खेत में गड्ढे में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फॉर्च्यूनर की स्पीड करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटा थी। टक्कर के बाद फॉर्च्यूनर अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे खंभा दो टुकड़ों में टूट गया। सभी घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां किआ कार में सवार कृष्णकांत सोनी उर्फ ​​बंटू सोनी और उसकी बुआ राधा सोनी की मौत हो गई। घायल हुए 9 लोगों में से किआ कार में सवार तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में मौत के बाद बुआ और भतीजे के शव सोमवार सुबह करीब 6 बजे टोडाभीम लाए गए। इस दौरान परिवार में कोहराम मच गया।

बुआ और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई
हादसे में मरने वाले कृष्णकांत सोनी की पत्नी सुमन देवी, बेटा अन्ना सोनी, ड्राइवर हरि मीना का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। गिरिराज सोनी को मामूली चोटें आई हैं। फॉर्च्यूनर कार में सवार बालचंद्र जांगड़ (60), उनकी पत्नी गीता देवी, पुत्र नरेश जांगड़, पुत्रवधू ज्योति जांगड़, गीता देवी (85) पत्नी माला राम, कामता (27) पत्नी दिनेश जांगड़ निवासी अजमेर किशनगढ़ को मामूली चोटें आईं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader