---Advertisement---

Rajasthan News: पाक की नापाक हरकत' Indo-Pak Border की Zero लाइन तक पहुंची पाकिस्तान की टूरिस्ट रेल, अंतराराष्ट्रीय सीमा तक पहुंचे 100 पर्यटक

---Advertisement---

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क – भारत की आपत्ति के बावजूद पाकिस्तान ने खोखरापार (वर्तमान मोरवी) में बने रेलवे स्टेशन तक पर्यटक ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। यह ट्रेन जीरो लाइन के पास 100 से अधिक यात्रियों को लेकर आ रही है, जहां से पाकिस्तानी यात्रियों को भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा दिखाई जा रही है। इस स्टेशन का निर्माण 2005 में जीरो लाइन के ठीक पास अवैध रूप से किया गया था। ऐसे में अब सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

रेलवे स्टेशन का निर्माण
भारत और पाकिस्तान के बीच थार एक्सप्रेस रेल सेवा 2006 में शुरू हुई थी। इससे पहले दोनों देशों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशनों का निर्माण शुरू किया था। भारत ने नियमों को ताक पर रखते हुए जीरो लाइन से एक किमी दूर मुनाबाव में इमिग्रेशन सेंटर और रेलवे स्टेशन बनाया, लेकिन पाकिस्तान ने खोखरापार में जीरो लाइन के ठीक पास छपरे जैसा रेलवे स्टेशन बना दिया।

उस समय भारत ने आपत्ति जताई थी
उस समय भारत ने आपत्ति जताई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 2019 में थार एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया। इसके बाद दोनों देशों में रेलवे स्टेशन बंद कर दिए गए। डीआईजी बीएसएफ बाड़मेर राजकुमार बसाटा का कहना है कि मोरवी में पहली बार कोई ट्रेन जीरो लाइन के नजदीक आई है। हम सुरक्षा पर कड़ी नजर रख रहे हैं। ट्रेन के साथ पाक रेंजर्स भी आए थे। इस ट्रेन की आवाजाही पर बीएसएफ सतर्क है।

100 यात्री अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंचे
इस ट्रेन ने 9 फरवरी को अपना पहला चक्कर लगाया। मोरवी स्टेशन पर उतरने के बाद यात्रियों ने भारतीय सीमा को देखा। पाकिस्तान इसे थारपारकर क्षेत्र के पर्यटन विकास की योजना के तौर पर प्रसारित कर रहा है।

यहां प्रतिबंध
सुरक्षा की दृष्टि से यह क्षेत्र भारत में प्रतिबंधित है। स्थानीय लोगों के अलावा कोई यहां नहीं आ सकता। भारत में मुनाबाव, रोहिड़ी और सीमा के इन इलाकों में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं होने के बावजूद सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंध हैं।

आखिरी स्टेशन बनाया
पर्यटन विकास के नाम पर पाकिस्तान ने सिंध डेजर्ट सफारी नाम से ट्रेन शुरू की है। कराची से दो दिन चलने वाली इस ट्रेन का आखिरी स्टेशन मोरवी (खोखरापार) बताया गया है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader