पाली न्यूज़ डेस्क, पाली शहर में बिछाई सीवरेज लाइन और चैम्बर आमजन के लिए परेशानी की वजह बन चुके हैं। सीवरेज लाइन के चैम्बर कई स्थानों पर सड़क से ऊंचे तो कई जगहों पर नीचे हो गए हैं। कई स्थानों पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिए हैं। चैम्बर के ढक्कन टूटे हुए हैं। इससे हादसे होने का डर बना रहता है। कॉलेज रोड पर चैम्बर सड़क से एक से डेढ़ इंच नीचे तो कई जगह सड़क से ऊपर है। केशव नगर, कॉलेज रोड, लोढ़ा स्कूल रोड, विवेकानंद सर्किल, मंडिया रोड कालूजी की बगीची सहित शहर के भीतरी मोहल्लों में सीवरेज के ढक्कन नीचे धंसे हुए और उन गंदा पानी भरा हुआ है।
कालू जी की बगीची के पास में गड्ढा खोदने के बाद उस स्थान को सही नहीं करने कि वजह से रेत का ढेर होने से आए दिन दो पहिया चालक गिरते हैं। दुकानदार हरीश कुमार ने बताया कि यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। दो दिन पहले बाइक के पीछे से महिला गिर गई थी।केशव नगर निवासी हेमंत वागेला ने बताया कि सड़क के बीच में चैंबर नीचे धंसने के साथ ही उसमें गंदे पानी का भराव है। जिस वजह से सोमवार को ऑटो का टायर चैंबर में जाने से वाहन पलट गया। हादसे में ड्राइवर का पैर फ्रैक्चर हो गया। यहां के निवासियों का कहना है कि नगर निगम में कई बार शिकायत करने के बाद भी चैंबर सही नहीं हो रहे हैं। एक्सईएन केपी व्यास का कहना है कि अभी ज्वाइन किया है। कुछ समय ही हुआ है। यदि ऐसा है तो ठीक करवाएंगे।