पाली न्यूज़ डेस्क, पाली शहर में शुक्रवार को श्रद्धा, भक्ति व उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सीरवी समाज सेवा समिति की ओर से माही बीज पर निकाली गई शोभायात्रा में गूंजे आईमाता के जयकारों से शहर की गलियां गूंज उठीं।लोक संस्कृति व परपरा की डोर से बंधे समाजबंधुओं व शहरवासियों पर आईमाता के आशीर्वाद की वर्षा हुई।शहर के महात्मा गांधी कॉलोनी आईमाता मंदिर में सुबह पूजन के बाद बैण्डबाजों की मधुर धुन, डीजे पर बजते भक्ति गीतों और ढोल की थाप व थाली की झनकार के साथ शोभायात्रा रवाना हुई। जो सिन्धी कॉलोनी, सर्राफा बाजार, सोमनाथ मंदिर, सूरजपोल होते हुए जनता कॉलोनी स्थित आईमाता मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई।
फूल बरसाकर किया स्वागत
शोभायात्रा में समाजबंधु परपरागत वस्त्र धोती-कुर्ता तो महिलाएं लहंगा व ओढ़नी पहनकर जयकारे लगाते चले। शोभायात्रा का शहरवासियों ने जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया। समाज के पूनाराम चौधरी ने बताया कि शोभायात्रा के बाद महाप्रसादी का आयोजन चुन्नीलाल, गोरधन, अचलाराम, लालाराम, विक्रम की ओर से किया गया।
शिव ने किया तांडव नृत्य
शोभायात्रा में सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र भगवान शिव, महाकाली, नंदी पर सवार महादेव और उनके गणों की रही। शरीर पर भस्म रमाए व नरमुंडों की माला पहने कलाकारों ने सत्यनारायण मार्ग, सोमनाथ, सूरजपोल सहित अन्य जगहों पर तांडव नृत्य किया तो हर कोई निहारता रह गया। मुंह से आग उगलने व आग के बीच नृत्य करने के करतब को लोगों ने अपलक निहारा।
मंदिरों में गाए भजन
शहर स्थित आकर्षक रोशनी व फूलों से सजे आईमाता के मंदिरों में समाजबंधुओं ने सत्संग किया। आईमाता मन्दिर सूरजपोल, महात्मा गांधी कॉलोनी, जनता कॉलोनी, बापू नगर, इन्दिरा कॉलोनी, महालक्ष्मी गार्डन, नया गांव, राजेन्द्र नगर, निबाड़ा रोड, पंचम नगर, मंडिया रोड, केशव नगर, टैगोर नगर में भजन गाकर आराधना की गई।