---Advertisement---

Rajasthan News: Pali किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की जयंती 17 को, प्रतिभावान लोगों का होगा सम्मान

---Advertisement---

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली किसानों के मसीहा एवं समाज सुधारक किसान केसरी स्व. बलदेवराम मिर्धा की 135वीं जयंती शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। ये बात बुधवार को जाट समाज के हॉस्टल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीर तेजा विकास समिति अध्यक्ष अमराराम ने कही।उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को समिति के तत्वावधान में पसुबह 9 बजे डाक बंगला स्थित मिर्धा सर्किल पर शहर के नागरिकों एवं किसान वर्ग से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा स्व. मिर्धा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस दौरान विचार गोष्ठी का आयोजन भी होगा। जिसमें मिर्धा के जीवन, किसान हितों की रक्षा एवं सामाजिक सुधार के लिए दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा। उसके बाद सुबह 11 बजे पाली के 72 फ़ीट बालाजी मंदिर के सामने जाट समाज की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें शिक्षा, खेल, सरकारी सेवा में जाने वाले 300 से अधिक समाज के युवाओं को सम्मानित किया जाएगा।

सचिव शिवराम जाट ने बताया की कार्यक्रम मे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद मे चयनित, दसवीं, बाहरवी में 75% अंक लाने वाले स्टूडेंट, नव चयनित कर्मचारी, सहित अन्य सेवाओं मे उत्कृष्ट कार्य करने वालों को समाज की ओर से सम्मानित किया जाएगा।सम्मान समारोह में महंत सुरजनदास, पाली के प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा,पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, डीआईजी स्टाम्प भगीरथ चौधरी, अति पुलिस अधीक्षक एसीबी धर्मेंद्र डुकिया,रिछपाल सिंह मील, सयुंक्त निदेशक शिक्षा विभाग, राधाकिशन सारण, विकास लेघा अधिशाषी अभियंता, राजेंद्र जाखड़ युवा अधिकारी, पाना चौधरी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों में हरिराम कलिया,राजेंद्र लहर,रतनाराम बाना,कालूराम कालीराणा,विशनाराम गोदारा, दयाराम जाट, राजेन्द्र किसान, भंवरलाल जलवाणीया,बाबूलाल कालीराणा,महेंद्र मेंदा मंडिया,राजेंद्र जांगू,मदनलाल जांचर, नरसिंग बरकिया,विशनाराम कागट,ईश्वर चौधरी, धर्मेंद्र बेनीवाल,दयाल सेवदा, रणवीर सारण,संजीव रेवाड़,प्रधान कालीराना,प्रधान सोऊ, देवाराम गोदारा, भेराराम डांगी आदि कार्यकर्ता जुटे हुए है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader