पाली न्यूज़ डेस्क, पाली डिस्कॉम की ओर से ऑन द स्पॉट मीटर की जांच कर बिल देना शुरू किया गया है। इसमें कर्मचारी की लापरवाही उपभोक्ताओं पर भारी रही है। उनको अधिक राशि का बिल चुकाना पड़ सकता है। शहर निवासी वेलाराम के घर पर ऑन द स्पॉट मीटर रीडिंग लेकर कार्मिक ने 15 हजार 527 वर्तमान पठन का बिल थमाया। जिसे देखने के बाद उपभोक्ता ने मीटर देखा तो उसमें यूनिट 13 हजार 521 यूनिट आ रहे थे। जब कार्मिकों को यह कहने पर उसने ऑनलाइन दिए बिल के ऊपर ही पेन से यूनिट में सुधार कर वापस कर दिया। जबकि इस व्यक्ति का मीटर बिल में खराब भी नहीं बताया गया है। ऐसा ही शहर के अन्य कई उपभोक्ताओं के साथ हो रहा है। जिनको बिल देखने के बाद पता लगने पर डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
यह भी एक असमंजस
ऑन द स्पॉट बिलों को लेकर उपभोक्ताओं में एक संशय यह है कि यह बिल कितने समय के हैं। यदि किसी के 18 जनवरी को रीडिंग ली तो उस दिन तक पहले के बिल से ढाई माह से अधिक का समय गुजर चुका है। ऐसे में उपभोक्ता सोच रहे हैं कि यह बिल 18 जनवरी तक का है या 30 दिसबर तक का।
मीटर सुरक्षा राशि में भी फर्क
डिस्कॉम की ओर से दिए जाने वाले किसी बिल में मीटर सुरक्षा राशि जोड़ी गई है। जबकि कई बिलों में यह राशि नहीं जोड़ी गई है। इसी तरह नगरीय उपकर की राशि भी कुछ बिलों में दर्ज है और कुछ में नहीं। इसे लेकर उपभोक्ताओं में असमंजस है।