---Advertisement---

Rajasthan News: बूंदी टनल के निकट मिला पैंथर का शव, हाथ, पैर और मुंह पर मिले गंभीर चोट के निशान

---Advertisement---

बूंदी। नेशनल हाइवे-52 स्थित बूंदी टनल के निकट रविवार देर रात सड़क हादसे में पैंथर की मौत हो गई फोरलेन पर पैंथर मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे लेकर वन विभाग लाया गया और पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों ने जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम किया। पैंथर के हाथ, पैर मुंह पर गंभीर चोटे लगी हुई थी। गौरतलब है 3 दिन पूर्व भी बूंदी रामगढ़ अभयारण्य में टाइगर फाइटिंग के दौरान एक टाइगर की मौत का मामला सामने आया था। उल्लेखनीय है कि बूंदी शहर की मोरडी की छतरी की पहाड़ी और शहर से सटे टनल और बालचंद पड़ा इलाके में करीब एक दर्जन से अधिक पैंथर का मूवमेंट हो रहा है। ज्ञातव्य है कि बूंदी में 2 माह के भीतर 4 पैंथरों की मौत हुई है। जिससे वन विभाग सहित वन्य जीव प्रेमियों में हड़कंप मचा है। जानकारी के अनुसार पहला मामला 11 दिसंबर को डाबी के गणेशपुर बडपू पठारी इलाके पैंथर की मौत हुई थी।

इसी तरह दूसरा मामला 15 दिसंबर को इंद्रगढ़, तीसरा मामला 22 को गरडदा गोकुलपुरा सड़क पर हुआ था। जबकि चौथा मामला डाबी क्षेत्र के मालार्ट रोड पर घटित हुआ। सभी मामलों में पैंथर की ही मौत हुई थी। हाइवे 52 पर बूंदी टनल के पास दोनों और पहाड़ियां होने से जंगली जानवर रोड क्रॉस करते हैं और वहां पर ना तो स्पीड ब्रेकर है और ना ही अंडरपास है । तेज गति से आने से सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। रविवार रात्रि 11 बजे सूचना मिली कि दुर्घटना से पैंथर की मौत हो चुकी थी। प्रशासन को अवगत करवाया गया। प्रोटोकॉल के अनुसार मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम करके दाह संस्कार किया गया।
-शिव प्रकाश चौधरी, रेंजर वन मंडल बूंदी 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader