जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर शहर स्थित राजकीय एलबीएस पीजी महाविद्यालय में बुधवार को प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह की अध्यक्षता में खेल सप्ताह के तहत खेलों का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने प्रतिभागियों को खेल को खेल भावना से खेलने एवं खेलों का जीवन में महत्व के बारे में बताया। खेल प्रभारी प्रो. मालीराम मीणा ने बताया कि महाविद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रा वर्ग में पायल चौधरी ने 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, वंशिका ने 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, खामोश ने 100 मीटर दौड़ एवं 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निधि मीणा ने 200 मीटर दौड़ में द्वितीय एवं 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान, तनु ज्योतिषी ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, निशु ने 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, गोला फेंक में पायल चौधरी ने प्रथम स्थान, दीपिका कुमारी ने द्वितीय स्थान, निधि मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग 100 मीटर दौड़ में गंगाशरण ने प्रथम स्थान, तेजपाल गुर्जर ने द्वितीय स्थान, सचिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में अमित कुमार ने प्रथम स्थान, रोहित कुमार ने द्वितीय स्थान, पुष्पेंन्द्र शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर दौड़ में अक्षय वर्मा ने प्रथम स्थान, सचिन ने द्वितीय स्थान, तेजपाल गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में लाम्बा ने प्रथम स्थान, कुलदीप ने द्वितीय स्थान, सुन्दर लाल गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1600 मीटर दौड़ में सुनील यादव ने प्रथम स्थान, अजय कुमावत ने द्वितीय स्थान, विकास कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रो. सुरेश कुमार यादव, प्रो. देशराज यादव, प्रो. रघुवीर सिंह, डॉ. सत्यवीर सिंह, डॉ. बाबूलाल मीणा, प्रो. शुभलता यादव, प्रो. कोमल शर्मा, प्रो. आलेख कोडिन्य, प्रो. सुधीर यादव आदि संकाय सदस्यों ने सहयोग किया।